Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष और विशेष रूप से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता मल्लिकार्जुन खरगे को महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने नहीं देती और विपक्ष की मांगें अनुचित हैं. अमित शाह ने स्पष्ट किया कि संसद की कमेटी में यह तय किया गया था कि किसी भी मुद्दे पर जवाब देने का अधिकार सरकार के पास होगा. उन्होंने विपक्ष के बार-बार उठाए गए सवालों को राजनीतिक ड्रामा करार दिया.