Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला अब सिर्फ मैदान की लड़ाई नहीं रह गया है — ये अब भावनाओं, आत्मसम्मान और संदेश की लड़ाई बन चुका है। 21 सितंबर को भारत-पाक मैच से पहले एक बार फिर "हाथ मिलाने" का मुद्दा चर्चा में है। खबरें हैं कि PCB ने अपने खिलाड़ियों को कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाएं — लेकिन एक्सपर्ट्स कह रहे हैं, "भारत पहले ही ये दांव खेल चुका है, अब पाकिस्तान सिर्फ कॉपी कर रहा है।" भारतीय कप्तान और कोच पहले ही कह चुके हैं — "हम पहलगाम हमलों के पीड़ितों के साथ हैं, कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।" इसलिए भारत ने तय किया है कि दुबई में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई हंसी-मजाक या हाथ मिलाना नहीं होगा।