बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बड़ी कार्रवाई — शाही थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में आरोपी पकड़े गए। 19 वर्षीय रामनिवास (दीपू) के पैर में गोली लगी; उसके और साथी अनिल के पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद। पुलिस ने बताया कि ये वही लोग थे जिन्होंने घटना से पहले रेकी की थी। घटना की पृष्ठभूमि: 12 सितंबर की सुबह दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग और बाद में सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों ने जिम्मेदारी ली। देखिए एक्सक्लूसिव अपडेट — घटना का क्या मायना है, पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपियों को और आगे की क्या कार्रवाई होगी। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और न्यूज़ अलर्ट के लिए सब्सक्राइब करें।