भारत में अलग-अलग राज्यों का पसंदीदा खेल जुदा कहीं क्रिकेट, कहीं कुश्ती का शौक

  • 2:33
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2023
भारत में क्रिकेट तो हर कोई खेल लेता है ..हर जगह ये खेल खेला जाता है. लेकिन अब धीरे धीरे क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं.उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि खेल और खेल से जुड़ी सुविधायें अब शहरों का शगूफा नहीं रह गया. ये भारत के हर कोने में पहुंच गया है। भारत के इस खेल मानचित्र को देखिये और समझ जाइये कि खेल को अलग अलग राज्यों ने कैसे अपनाया और आगे बढाया है. खास रिपोर्ट हम भारत के लोग में.  

संबंधित वीडियो