IL&FS के दिए लोन की रिकवरी ख़तरे में

  • 4:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2018
एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज फिर ऐतिहासिक रूप से नीचे गिरा है. एक डॉलर की कीमत 73 रुपये 34 पैसे हो गई है. 74 रुपये भी हो सकता है. अब आते हैं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान IL&FS यानी INFRASTRUCTURE LEASING AND FINANCIAL SERVICES का संकट भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. बाज़ार इसकी हालत के अंदेशे में रोज़ गिरता जा रहा है. एनडीटीवी को एक सरकारी पत्र मिला है, जिससे पता चलता है कि सरकार खुद भी मानती है कि अगर IL&FS के संकट पर काबू नहीं पाया गया तो मार्केट में तबाही आ जाएगी और वित्तीय स्थिरता पर गंभीर असर पड़ेगा.

संबंधित वीडियो