दिल्ली के BMW हादसे ने पूरे देश को हिला दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत और उनकी पत्नी की गंभीर हालत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे को अपनी आँखों से देखने वाले चश्मदीद ने एक डराने वाली कहानी सुनाई। वहीं, नवजोत सिंह के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को नज़दीकी बड़े अस्पतालों की बजाय 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल में क्यों ले जाया गया? क्या ये वही अस्पताल है जो BMW चला रही महिला का है? क्या ये महज़ एक हादसा था या एक बड़ी साजिश? पूरी इनसाइड स्टोरी देखिए।