Delhi BMW Accident: सड़क पर उलटी पड़ी BMW... सामने आया एक्सीडेंट का नया Video | Navjot Singh | NDTV

  • 4:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

Delhi BMW Accident: दिल्ली का धौला कुआं, रविवार की दोपहर और अचानक जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा… सामने खून से लथपथ पति पड़े थे, पत्नी बदहवास थी और अब बेटे की आंखों में सिर्फ एक सवाल क्या पिता की जान बच सकती थी? वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत और उनकी पत्नी के घायल होने के बाद अब परिवार सदमे में है. मृतक के बेटे नवनूर सिंह का दर्द छलक पड़ा कि अगर पापा को एम्स या किसी बड़े अस्पताल ले जाया जाता, तो वो आज हमारे बीच होते. लेकिन हकीकत यह थी कि गंभीर रूप से घायल माता-पिता को ऐंबुलेंस की बजाय डिलीवरी वैन में 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल ले जाया गया, जहां सुविधाओं का अभाव था. मां को कोई नंबर तक याद नहीं आ रहा था, सामने पति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. बेटे का आरोप है कि यह लापरवाही ही पिता की असमय मौत की वजह बनी. 

संबंधित वीडियो