IIT Bombay: बेहद प्रतिष्ठित IIT बॉम्बे ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए प्लेसमेंट प्रोसेस पूरा कर लिया है. इस साल कैंपस में भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में 12% की वृद्धि तो हुई लेकिन 25% छात्रों के हाथ खाली रह गए, उन्हें कैंपस प्लेसमेंट नहीं मिली. और इतनी कठिन पढ़ाई के बावजूद न्यूनतम सालाना पैकेज 4 लाख रुपये तक नीचे आ गया है. दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक IIT-JEE पास कर ली. IIT बॉम्बे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सीट भी मिल गई, कैंपस प्लेसमेंट में भर्ती करने वाली कंपनियों की भी भरमार है, इसके बावजूद 25% छात्र खाली हाथ रह गए. वहीं आईआईटी के छात्रों को सिर्फ़ 4 लाख रुपये का सालाना पैकेज का ऑफर भी हैरान करता है.