IIT दिल्ली में आचार्य प्रशांत(Acharya Prashant) ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा कि आजकल में IIT हो या IIM हो, इसको देखते हुए ये दिख रहे हैं की जो Placements है, बहुत ही मुश्किल हो गया है बच्चों के लिए ले पाना । बहुत मेहनत करके IIT तक आ गए, IIM तक आ गए लेकिन अब Placements जो एक Anxiety है वो जरूर देखने को मिल रही है । चिंता अपने आप में कोई अनिवार्य रूप से बुरी बात नहीं होती है । लेकिन चिंता सही मुद्दे पर होनी चाहिए.