World University Rankings: दुनिया में हमारे विश्वविद्यालय किस गिनती में आते हैं? हम विश्वगुरु होने का दावा करते हैं लेकिन विश्वविद्यालयों को लेकर दुनिया की जो सबसे प्रामाणिक रैंकिंग मानी जाती है, उसमें आइआइटीज़ को छोड़ कर पहले 200 स्थानों में हम कहीं नहीं हैं। बेशक, आइआइटीज़ ने अपनी स्थिति पहले से बेहतर की है और अब सौ संस्थानों में वो आने लगे हैं। लेकिन अभी भी जो स्थिति है, उससे पता चलता है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हम विकसित देशों ही नहीं, चीन आदि से भी काफ़ी पीछे हैं।