IIT Wale Baba Interview: क्या है Abhay Singh की असली कहानी? | Maha Kumbh 2025 | NDTV Exclusive

  • 12:53
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2025

Harsha Richhariya Exclusive: आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करके बाबा बनने का दावा करने वाले अभय सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में अपने बारे में कई खुलासे किए। बचपन में मां पिता का झगड़ा देखने की वजह से उनके अंदर कई तरह का डर बैठा था। एक गर्लफ्रेंड भी थी लें शादी करने का मन नहीं हुआ। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद मन भटकता रहा, इसलिए कभी नौकरी की, कभी टीचिंग की, कभी फ़िल्म बनाई तो कभी विदेश चले गए। जब सबसे मन ऊबा तो अब साधु बन गए। अभय सिंह मूलरूप से हरियाणा के हैं लेकिन अब कहते हैं वो कोई नहीं हैं। जीवन से जुड़े कुछ अनसुलझे सवालों का जवाब ढूंढने आध्यात्म में आए हैं। कोई उन्हें अभय कहता है, कोई बाबा, कोई माधव तो कोई राघव। अभय सिंह कहते हैं कि वो हमेशा इसी भेष में रहेंगे या कुछ और करेंगे, ये महादेव तय करेंगे। 

संबंधित वीडियो