15 नवंबर (बुधवार) को गाजा और इजरायल युद्ध का 40वां दिन है. इजरायल ने दावा किया है कि अल-शिफा अस्पताल (Al-Shifa Hospital) के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है. ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बुधवार को इजरायली सेना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स के अंदर टैंक लेकर घुस गई. इजरायली सैनिकों ने अस्पताल के कई हिस्से में छापा मारा.