IC 814 Kandhar Hijack के आतंकवादी काठमांडू से पहले किस शहर से विमान हाइजैक करना चाहते थे?

  • 15:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 IC 814 Kandhar Hijack: IC 814 हाईजैकिंग को करीब 25 साल बीत चुके हैं लेकिन 1999 में हुआ ये विमान अपहरण कांड एक बार फिर से चर्चा में हैं और वजह है इस अपहरण कांड पर आधारित वो वेब सीरीज जो हाल में रिलीज हुई है. इस कांड ने 7 दिन तक पूरे देश की धड़कने तेज कर दी थीं. इस विमान अपहरण कांड का मुंबई कनेक्शन भी है दरअसल इस विमान को पहले मुंबई से हाईजैक करने की प्लानिंग थी. क्या है पूरी कहानी, इसे विस्तार समझिए हमारे सहयोगी जीतेंद्र दीक्षित और सुनील सिंह की इस ख़ास रिपोर्ट में.

 

 

संबंधित वीडियो