Emergency Movie Controversy: Terrorists के असली नाम क्यों नहीं बताये? ‘IC814’ के निर्देशक से सवाल! | Sach Ki Padtaal

  • 23:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2024

Kangana Ranaut On Emergency: इतिहास के दो बेहद ख़ास मोड़ इन दिनों हिंदी के मनोरंजन उद्योग का हिस्सा बने हैं। इमरजेंसी पर कंगना रनाउत की बनाई एक फिल्म चर्चा में है और नेटफ़्लिक्स पर कंधार विमान अपहरण कांड को लेकर एक पूरी सीरीज़ आई है। लेकिन ये दोनों कोशिशें विवादों के घेरे में हैं। कंगना ने इमरजेंसी फिल्म बनाई भी है और इसमें उन्होंने इंदिरा गांधी की भूमिका अदा की है।