मुझे मौका मिलता तो मैं विराट कोहली को आउट करता - मॉन्टी पनेसर

  • 9:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2019
इंग्लैंड के 37 साल के बांये हाथ के स्पिन गेंदबाज़ मॉन्टी पनेसर विराट कोहली की बल्लेबाज़ी के कायल हैं लेकिन कहते हैं कि उन्हें मौक़ा मिलता तो वो उन्हें आउट कर सकते थे. मॉन्टी ने 2006 से 2013 के बीच 50 टेस्ट मैचों में डेढ़ सौ से ज़्यादा विकेट लिए. उन्होंने 'Ekamra स्पोर्ट्स साहित्य समारोह' के दौरान NDTV संवाददाता विमल मोहन से ख़ास बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि वो कैसे एक वक्त डिप्रेशन का शिकार हुए और कैसे उससे उबर सके.

संबंधित वीडियो