टिकट कटने के बाद किरीट सोमैया ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे हमने निभाया है. मनोज कोटक इस सीट से अब जीतेंगे. मैंने कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए और ऐसे में उसका अंजाम होना भी लाजमी था, लेकिन जो भी किया उसका अभिमान है. पार्टी ने हमेशा साथ दिया और मुझे ज़िम्मेदारी दी.