यूपी में 'I LOVE MOHAMMAD' के नाम पर निकलने वाले मजहबी जुलुसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है...कानपुर, भदोही, लखनऊ के बाद ये बवाल बढ़ता ही जा रहा है. यूपी के मुरादाबाद में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां के डाकिया इलाके में बिना पुलिस की इजाजत के आई लव मोहम्मद लिखे बैनर और तख्ती के नीचे सैकड़ों की भीड़ उतर आई. देखिए ये रिपोर्ट.