भारत में कोरोना के ख़िलाफ टीकाकरण की सुस्त रफ़्तार ने चिंताओं को बढ़ा दिया है. फिलहाल सरकार का दावा है कि दिसंबर तक सभी का टीकाकरण कर दिया जाएगा. इस दावे के अनुसार देश को दिसंबर तक 108 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है यानी इसके लिए 216 करोड़ डोज की जरूरत होगी. लेकिन अब तक जो टीकाकरण हुआ है, उसके लिहाज से यह एक कठिन लक्ष्य मालूम पड़ रहा है. अब तक 22.4 करोड़ लोगों को ही डोज लग पाई है और इसमें सिर्फ करीब 5 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें इसकी दोनों डोज लगी है.