कतर में मौत की सजा कम होने के बाद 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों की देश वापसी कैसे होगी?

  • 2:54
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2023
कतर में जिन आठ भारतीयों को मौत की सजा दी गई थी, उसे अब घटा दिया गया है. कतर court ने फांसी की सजा को jail की सजा में बदल दिया है. कतर में भारत के राजदूत और अधिकारी उस समय court में मौजूद थे. वहीं आठ भारतीयों के परिजन भी court में मौजूद थे. हालात की गंभीरता और गोपनीयता का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय ने बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

संबंधित वीडियो