टीवी रेटिंग का गोरखधंधा : Republic TV सहित तीन चैनलों की जांच

  • 2:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2020
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा है कि रेटिंग की 'हेरफेर' को लेकर रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनल की जांच की जा रही है. मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर परमवीर सिंह (Paramvir Singh) ने यह जानकारी दी. इस मामले में दो लोगों को अरेस्‍ट किया गया है. इसमें से एक रेटिंग को आंकने के लिए 'पीपल मीटर' लगाने वाली एक एजेंसी का पूर्व कर्मचारी भी है. उन्‍होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों, जो न्‍यूज चैनल्‍स में सर्वोच्‍च रेटिंग का दावा कर रहे है, को आज या कल समन किया जाएगा.

संबंधित वीडियो