TRP Game Zone Fire Incident: Deceased के परिजन को 4-4 Lakh, Injured को 50-50 हज़ार मदद

Rajkot Fire Update: गुजरात के राजकोट (Rajkot, Gujarat) शहर के TRP गेम ज़ोन में भीषण आग (TRP Game Zone Fire) से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है... मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल हैं... कई मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है...अब भी मौक़े पर राहत और बचाव का काम जारी है... वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है... अभी तक प्रशासन ये नहीं बता पाया है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे... इस दर्दनाक वारदात के बाद क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया... गेमज़ोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी, उसके पार्टनर प्रकाश जैन, मैनेजर नितिन जैन को गिरफ़्तार किया गया है... जबकि पुलिस ने राहुल राठौड़ नाम के शख़्स को हिरासत में किया है...

संबंधित वीडियो