कोरोना वायरस संक्रमण बहुत बढ़ रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण हालात हैं, इसलिए सब एहतियात बरतें. मास्क का इस्तेमाल करें. वैक्सीन अधिक लगानी है. इसे मैक्सिम करने के लिए सरकार बहुत कोशिश कर रही है. इसके लिए डीआरडीओ (DRDO) काफी काम कर रहा है. डीआरडीओ चीफ डॉ जी सतीश रेड्डी (Dr G Satheesh Reddy) ने NDTV से चर्चा में यह बात कही. उन्होंने बताया कि ''डीआरडीओ का दिल्ली में कोविड हॉस्पिटल (COVID Hospital) रविवार से शुरू हो जाएगा. यह 6-7 दिन में बना है. इसमें 500 आईसीयू बेड की सुविधा है. इसमें इलाज के लिए किसी से एक रुपया तक नहीं लिया जाएगा. ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक, सब फाइव स्टार की सुविधा होगी. इस कोविड हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा है. जांच की भी सुविधा है. ऐसा हॉस्पिटल देश भर में कहीं नहीं है. खाना और टॉवल तक सब फ्री है.''