Zorawar Tank India: जोरावर नाम सुनकर उस डोगरा साम्राज्य के महान सेनापति का नाम दिमाग में आता है...जिन्होने लद्दाख,तिब्बती और गिलगित बालटिस्तान को जीता था...लेकिन अब एक बार फिर टैंक की शक्ल में जोरावर लौट आया है...जिससे न केवल दुश्मनों की नींद उड़ जाएगी...बल्कि उनको मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा सकेगा...।