कैसे फेल हो गया इजराइल का खुफिया तंत्र और मोसाद ?

  • 2:56
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023

बीते 6 अक्टूबर को इजराइल के कई शहरों में सायरन बजने से हजारों लोगों में दहशत मच गई. फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास ने गाजा से इजरायली धरती पर अचानक जमीन, समुद्र और हवाई हमले के साथ लगभग 5000 रॉकेट लॉन्च किए. गाजा-इज़राइल सीमा पर कैमरे, ग्राउंड-मोशन सेंसर और नियमित सेना गश्त सहित उच्च तकनीक सुरक्षा उपायों के बावजूद, हाल ही में हमास घुसपैठ का हमला सफल रहा. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए जिसमें एक बुलडोजर को इज़राइल-गाजा सीमा को चिह्नित करने वाली अभेद्य 'लोहे की दीवार' के एक हिस्से को तोड़ते हुए दिखाया गया है.

संबंधित वीडियो