Trump की Peace Deal के तुरंत बाद Gaza पर Israel ने बरसा दिए बम! Netanyahu का डबल गेम? | Israel Hamas War

  • 3:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2025

एक तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा में 'पीस डील' के बड़े दावे कर रहे थे, और दूसरी तरफ, इजरायल ने गाजा पर फिर से बम बरसा दिए, जिसमें 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। क्या नेतन्याहू ने ट्रंप के शांति प्रयासों को ठुकरा दिया? देखें इस एक्सक्लूसिव वीडियो में: * ट्रंप का पीस डील का दावा क्या था? * पीस डील के ऐलान के तुरंत बाद इजरायल ने क्यों किया हमला? * क्या इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू घरेलू दबाव में हैं? * हमास की प्रतिक्रिया क्या है? इजरायल का यह हमला उस वक्त हुआ है जब इजरायली पीएम कार्यालय ने ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण को 'तत्काल लागू' करने की बात कही थी। नेतन्याहू अपने दक्षिणपंथी गठबंधन के कट्टरपंथी सदस्यों और युद्ध से थकी जनता के बीच फंसे हुए हैं। ट्रंप ने इस युद्ध को खत्म करने की जिम्मेदारी इजरायल पर डाल दी है। यह वीडियो गाजा और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के सबसे बड़े विरोधाभास को सामने लाएगा। जानें, क्या यह शांति सिर्फ एक दिखावा थी?

संबंधित वीडियो