Karakat और Patliputra में Asaduddin Owaisi ने कैसे बढ़ी दी Pawan Singh और Misa Bharti की मुश्किल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण में बिहार के कुल 8 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इन 8 सीटों में  2 सीटें ऐसी हैं जिन्हें बेहद हॉट सीट माना जा रहा है.इसमें से एक सीट है काराकाट (Karkat Seat) और दूसरी सीट है पाटलिपुत्र (Patliputra) और इन दोनो हीं सिटों पर AIMIM के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.  काराकाट में AIMIM का मुकाबला जहां एनडीए निर्दलीय  और इंडिया एलायंस  के साथ है तो वहीं पाटलिपुत्र में AIMIM की भीड़ंत एनडीए और इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) से हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि  कि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी  AIMIM एनडीए  के लिए तो कम लेकिन इंडिया एलायंस के लिए बड़ा सरदर्द बन गई है. बता दें कि पाटलिपुत्र सीट पर इंडिया एलायंस की तरफ से राजद सुप्रिमों  लालू यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव मैदान हैं...जबकि उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव इसके अलावा AIMIM के फारुख रजा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं काराकाट में ओवैसी की उम्मीदवार प्रियंका चौधरी के चुनावी मैदान में आने से बिहार के काराकट सीट का गुणा-भाग चुनावी पंडितों के समझ से बाहर हो गया हैं. माना जा रहा है कि काराकाट में पवन, उपेंद्र और राजाराम जैसे तीन दिग्गजों की लड़ाई में औवैसी फैक्टर और AIMIM की उम्मीदवार प्रियंका चौधरी एक निर्णायक भूमीका मे हैं. शायद यहीं वजह है कि बिहार में इंडिया एलायंस और राजद नेता लगातार यह बयान दे रहे हैं कि बीजेपी और संघ के इशारे पर ओवैसी बिहार में काम कर रहे हैं...

संबंधित वीडियो