बंगाल का दंगल चरम पर है, बीजेपी ने अपनी सारी ताकत पश्चिम बंगाल में झोंक दी है. एक के बाद एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी चुनावी प्रचार में जुटे हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की क्या तैयारी है क्या रणनीति है NDTV ने उनसे खास बातचीत में जानने की कोशिश की. नितिन गडकरी ममता बनर्जी के बाहरी वाले बयान पर कहा, “हम कोई बाहरी नहीं हैं. बंगाल हो महाराष्ट्र हो, गुजरात हो, एक ही देश है. अलग भाषा अगल भेष फिर भी हमारा देश एक ही देश. सबका साथ सबका विकास.” उन्होंने कहा कि, चुनाव के लिए ऐसी बातें अक्सर की जाती हैं.”
Advertisement
Advertisement