किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जाट पट्टी में खिसकते जनआधार से बीजेपी (BJP) आलाकमान चिंतित गया है. पिछले 24 घंटे में दो बड़ी बैठकों के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में जाटों के बीच राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के बढ़ रहे असर और पार्टी को हो रहे नुकसान पर विस्तार से चर्चा की गई है. बीजेपी ने इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी किए हैं. सबसे बड़ा फैसला ये किया गया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक और मंत्री अगले तीन हफ्तों तक दौरा करेंगे. इसमें सभी गांवों, खापों और पंचायतों में जाएंगे. ये पार्टी आलाकमान का निर्देश है.