Kisan Protest Updates: आखिरकार सरकार से असफल बातचीत के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी जैसी अपनी कुछ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर ही दिया और वो तारीख भी आ गई है. रविवार को किसानों का एक जत्था फिर दिल्ली कूच की तैयारी में है. आशंका है कि यह आंदोलन एक बार फिर उग्र हो रहा है. इसी कड़ी में किसानों ने रविवार को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की घोषणा की है. इसके लिए 101 किसानों का एक जत्था 'मरजीवदास' के रूप में तैयार किया गया है. शुक्रवार को पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद किसानों का पैदल मार्च स्थगित कर दिया गया था. उधर शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने युद्ध स्तर पर तैयारी की हुई है.