Farmers Delhi March: किसान नेताओं ने शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों के घायल होने के बाद आज के लिए प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. किसान नेताओं ने सरकार को इसके लिए 24 घंटे का वक्त दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो हम फिर प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शंभू बॉर्डर पर झड़प के बाद कहा कि हम सरकार से टकराव नहीं चाहते हैं. हम बातचीत के लिए तैयार हैं.किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि 8 लोग घायल हैं और 2 गंभीर रूप से घायल हैं. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार बताए कि हमारे साथ दुश्मन जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है. उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसानों ने देश को भुखमरी से बचाया है. हमने देश की भलाई के लिए बहुत योगदान दिया है.