Farmers Protest Shambhu Border: शंभू बोर्डर से दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों ने 24 घंटों के लिए अपना इरादा टाल दिया है। उन्होंने सरकार को 24 घंटे की मोहलत दी है। सुबह से किसान दिल्ली आने की कोशिश करते रहे और पुलिस उन्हें रोकने में लगी रही। पुलिस ने लाठी और आंसू गैस का प्रयोग भी किया।