HMPV Virus Alert: HMPV वायरस को रोकने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों ने अलर्ट जारी किया है और जरूरी कदम उठाने की तैयारी की है। कर्नाटक सरकार ने बीमारी को रोकने के लिए सभी उपायों का पालन करने का वादा किया है, जबकि तमिलनाडु में दो मामले सामने आने के बाद स्थिति की निगरानी की जा रही है। गुजरात सरकार ने जांच के लिए सभी इंतजाम किए हैं, वहीं महाराष्ट्र सरकार जल्द ही डिटेल एडवाइजरी जारी करेगी। आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकारों ने बाहरी राज्यों से आने वालों पर नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का ऐलान किया है। तेलंगाना सरकार ने मरीजों की निगरानी शुरू कर दी है, और दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को संक्रमण बढ़ने की स्थिति में तैयार रहने को कहा है। राजस्थान सरकार ने लोगों से घबराने की बजाय एहतियात बरतने की अपील की है, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल सरकारें स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रही हैं, खासकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।