HMPV Virus: साल 2020 जब पूरी दुनिया थम सी गई थी..दौड़-भाग भरी जिंदगी ठहर सी गई थी..हर तरफ चीख पुकार मची थी, अस्पतालों में मरीजों का अंबार था और हर वक्त बस जिंदगी सलामत रहे यही एक अरदास..कोरोनावायरस ने कई परिवार उजाड़े..ना जाने कितने ही बेसहारा हो गए.अब जब उसकी दहशत से दुनिया बाहर निकल गई तब एक बार फिर चीन से एक और वायरस फैलने लगा है..फिर एक और वायरस पनपा है और ये भारत भी पहुंच चुका है..फिर से लोगों में दहशत है क्योंकि अभी हम कोविड वाला वक्त नहीं भूले हैं, उस सदमे से बाहर नहीं निकले हैं..