HMPV Virus: भारत में HMVP Virus के ये शुरुआती मामले में हैं। एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। #HMPV #HMPVVirus #China #HMPVChinaOutbreak #Covid19 #HMPVSymptoms #LatestNews