अब पीछे नहीं रहेंगी हमारी लड़कियां- क्रिकेट मैच फीस हुई पुरुषों के बराबर

  • 4:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2022
BCCI ने पुरूष और महिला क्रिकेटरों में भेदभाव ख़त्म करते हुए सबको एक समान वेतन देने का निर्णय लिया है. अब एक महिला क्रिकेटर को पुरूषों के तरह ही एक टेस्ट मैच के 15 लाख,वनडे के 6 लाख और T-20 के 3 लाख रू मिलेंगे..अभी एक महिला क्रिकेटर को टेस्ट मैच के 4 लाख और वनडे और T-29 के 1 लाख मिलते थे.

संबंधित वीडियो