आयोग की अयोग्यता से नाराज़ हुए छात्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की जिस परीक्षा को लेकर आयोग अड़ा रहा कि 18 जून से ही होगा, उस परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में हिन्दी सामान्य की जगह दूसरी पाली का पर्चा दे दिया. आयोग की इस अयोग्यता से छात्र नाराज़ हो गए. वे पहले भी नाराज़ थे कि परीक्षा की तारीख अचानक घोषित कर दी गई और तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया. छात्र अदालत भी गए मगर उन्हें वहां से राहत नहीं मिली. आप भी सोचिए इतने दिनों से इन आयोगों की हालत पर चर्चा करने के बाद भी यह हो जाता है कि पहली पाली में दूसरी पाली का पर्चा खुल जाता है.

संबंधित वीडियो