Himachal Pradesh 'Wild Chicken' Controversy: हिमाचल प्रदेश में समोसे के बाद अब जंगली मुर्गे पर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु के डिनर में जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल मच गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु शिमला के दूरदराज के टिक्कर गांव के दौरे पर थे. गांववालों ने सबके लिए रात्रि भोज का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें मुर्गा भी परोसा गया.