जम्मू और कश्मीर सरकार के बागवानी विभाग ने राज्य के अखरोट उत्पादन को बढ़ाने के लिए उच्च उपज वाली बौनी किस्मों के साथ अखरोट नर्सरी नाम के हाई-टेक पॉली हाउस पेश किए हैं. यह कदम तब उठाया गया है जब घाटी में किसान अखरोट के पेड़ उगाने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं क्योंकि उनकी 10-15 साल से अधिक की लंबी अवधि होती है.