ED ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र (ED Charge Sheet) दाखिल किया था. इसके आधार पर ईडी ने हेमंत सोरेन के कथित स्वामित्व वाले 8.86 एकड़ जमीन को कुर्क किया है, जांच एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एनडीटीवी के पास हेमंत सोरेन की चार्जशीट है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप पत्र में भानु प्रताप प्रसाद ,हेमंत सोरेन ,राजकुमार, हिलारियास कच्छप और बिनोद सिंह आरोपी है. रेवेन्यू ऑफिसर भानु प्रताप के ठिकाने से संपत्तियों के 17 असली रजिस्टर (पंजी) मिले हैं. उसके चैंबर से 44 पेज की एक फाइल मिली है, जो कि हेमंत सोरेन की 8.86 एकड़ जमीन की फाइल थी. जिस पर लाल इंक से एक पीले रंग के नोट में CM भुईहरी बड़ागाई लिखा हुआ था .