Uttarakhand Snowfall News: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) में सीजन की पहली बर्फबारी से लोग खुश हैं. होटल कारोबारियों के साथ ही पर्यटन व्यवसायियों के भी चेहरे स्नो फॉल से खिल गए हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ों में पहुंच रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. मंदिर के आस-पास 5 सेंटीमीटर तक बर्फ जम गई है. बर्फबारी के बाद चार धामों में तापमान माइनस में पहुंच गया है.. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है...मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावन है.. जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों में और ठंड बढ़ सकती है.