NDTV Khabar

मुंबई में भारी बारिश और हाइटाइड, पांडवकडा झरने में बहे 4 लोग

 Share

भारी बारिश के चलते आज मुंबई का दम फिर फूलने लगा. दोपहर 12 बजे तक भारी बारिश के चलते हाई टाइड के वक्त स्थिति के हाथ से निकलने की आशंका थी लेकिन गनीमत रही कि हाइ टाइड के वक्त बारिश थम गई. इस बीच नवी मंबई में एक हादसे में 4 लोग पांडवकड़ा वॉटर फॉल में बह गए. बता दें मुंबई और आसपास के इलाकों में बीती रात से तेज़ बारिश के बाद कई इलाक़ों में काफी पानी जमा हो गया है जो इलाक़े प्रभावित हैं उनमें मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, बोरिवली, नालासोपारा, जोगेश्वरी, पालघर, वसई, अंधेरी, दहिसर शामिल हैं. मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरीय इलाकों के लिए अगले 48 घंटे रेड अलर्ट जारी किया है. लोकल ट्रेनें भी 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com