DLF की Luxury Living Philosophy: Mumbai Vs NCR में कैसे बदल रहा है Real Estate? | NDTV India

  • 10:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2025

इस बातचीत में DLF के टॉप लीडर बताते हैं कि आज के समय में लक्ज़री रियल एस्टेट सिर्फ चमक-दमक का नाम नहीं, बल्कि एक ऐसी लाइफ़स्टाइल है जहाँ सर्विस, मेंटेनेंस और ग्राहक अनुभव सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुके हैं। NCR में मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब DLF मुंबई में प्रवेश कर रहा है, और कंपनी का कहना है कि मुंबई का रियल एस्टेट मार्केट बेहद संगठित और प्रोफेशनल है, लेकिन ग्राहकों की उम्मीदें वर्षों से काफी साधारण हो गई थीं। DLF का फोकस उसी गैप को भरने पर है—world-class clubhouses, top-tier spas, heated pools, live boxing gyms, premium concierge services और होटल-लेवल मेंटेनेंस जैसे फीचर्स देकर। बातचीत में यह भी साफ़ होता है कि आज का luxury customer सबसे ज़्यादा importance “service consistency” को देता है—plumber या electrician समय पर आए, सुरक्षा मजबूत हो, और अगले पाँच–दस साल में क्वालिटी कम न हो। DLF का असली USP है customer-centric design, long-term maintenance और तीन पीढ़ियों से जुड़े ग्राहकों का भरोसा। यही कारण है कि DLF properties देश भर में aspirational luxury का प्रतीक मानी जाती हैं। 

संबंधित वीडियो