PM Modi Bengal and Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20–21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं, जहाँ वे ₹13,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, हवाई अड्डा टर्मिनल और उर्वरक परियोजनाएँ शामिल हैं। #pmmodi #westbengal #assam #infrastructure #highway #airport #fertilizer #development #breakingnews