असम में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. आलम ये है कि रेलवे स्टेशन समेत कई प्रमुख जगह पूरी तरह पानी में डूब गई. जिस वजह से 2 लाख से लोगों की जिंदगियां भी प्रभावित हुईं है. राज्य के करीब 20 जिले बाढ़ की तबाही का शिकार हुए है. असम के तीन जिले दीमा हसाओ, होजाई और सिलचर में बाढ़ ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. राज्य की कई नहरें अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.