Heat Wave: गर्मी का मौसम आते ही लोग पहाड़ों - हिल स्टेशनों की ओर भागते थे...ताकि मैदान के शहरों- क़स्बों की तपती गर्मी से छुटकारा मिले और पहाड़ों के ठंडे माहौल में कुछ दिन बिताएं। लेकिन हाल के बरसों में भोगौलिक परिवर्तन ने हालात ऐसे बिगाड़ दिए हैं कि पहाड़ों का हाल भी पठारों जैसा हो गया है। जहां कभी गर्मियों के मौसम में भी ठंडी हवाएं चलती थीं अब वहां के लोगों को लू के थपेड़े सहने पड़ रहे हैं। रही सही कसर जंगलों में लगने वाली आग ने पूरी कर दी है। अगले आधे घंटे हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि आख़िर ये हाल हुआ तो हुआ कैसे, और क्या हालात सुधारने के लिए कुछ किया जा सकता है? या फिर बहुत देर हो चुकी है।