Hathras Stampede Case: महिला कमांडो रखने वाले हाथरस के भोले बाबा के तिलिस्म का सच क्या है?

  • 19:13
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2024
बॉलीवुड का एक डायलॉग है- अपुन इच भगवान है। यानी मैं ही भगवान हूं। जिस भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हुई, 121 लोगों की जान गई, उस भोले बाबा को भी लगता है कि वही भगवान है। वो जो कहे, वो सबको मानना होगा। उसके पास वो असीम शक्तियां हैं जो की भगवान के पास होती हैं यानी अहम ब्रहास्मी लेकिन गजब तो ये है कि इन कथित भगनाव को भी अपनी रक्षा के लिये कमांडो चाहिये और वो भी महिला कमांडो।

संबंधित वीडियो