पीड़िता के गांव पहुंची एसआईटी की टीम ने आज फिर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. टीम ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां प्रशासन ने पीड़िता का अंतिम संस्कार किया था. एसआईटी के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद हैं. हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को कल अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है. एसआईटी की जांच को बुधवार को 7 दिन पूरे हो जाएंगे.