Venkatesh Naidu 25 Crore Cash Viral Video: आंध्र प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले में सनसनीखेज खुलासा! SIT को आरोपी वेंकटेश नायडू के फोन से एक वीडियो मिला, जिसमें वह 35 करोड़ रुपये नकद गिनता नजर आ रहा है। यह रकम 2000 और 500 के नोटों में है, जो YSRCP शासनकाल के दौरान कथित घूसखोरी से जुड़ी हो सकती है। वेंकटेश, पूर्व YSRCP विधायक चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी का करीबी सहयोगी है और हाल ही में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था