बिगड़ते सामाजिक सौहाद के मामले लगातार बढ रहे है. भड़काउ भाषण हो या दुशमनी व्यवहार, जिसके निशाने पर अल्पसख्यक समुदाय लगातार बना हुआ है. आज दिल्ली के जेएनयू के बाहर सड़क पर पोस्टर लगा था 'भगवा जेएनयू'. पता लगा की हिंदू सेना ने भगवा झंडे के साथ इन्हें लगाया. हालांकि, बाद में पुलिस ने पोस्टर हटा दिये थे और कहा की झंडे लगाने वालों पर कार्रवाई होगी.