उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती बयान दिए जाने के मामले में पुलिस ने खैराबाद थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है और सीतापुर में दो अप्रैल को निकाले गए एक धार्मिक जुलूस के दौरान एक स्थानीय महंत पर यह नफ़रती बयान देने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है.